BBC ख़बर, ब्यूरो रिपोर्ट :
मसूरी/ सुवाखोली– मसराना के बीच में एक टाटा सफारी गाड़ी संख्या सी एच 04 -0042 मसूरी धनोल्टी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें उत्तरकाशी निवासी दो लोगों की मौत और एक गंभीर घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही, पुलीस व बचाव दल मौके पर पहुंच कर घायल युवक को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए धनोल्टी अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार देहरादून से उत्तरकाशी जा रही टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। और दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया मौके पर घायल युवक को पुलिस ने रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया उक्तघटना की सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी अन्य पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल के पर पहुंचे।
ये हुआ घायल:
मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष
मृतकों के नाम :
1- श्रीमती रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी उत्तरकाशी धारकोट उत्तरकाशी उम्र लगभग 52 वर्ष
2-संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल उम्र 42 वर्ष