BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क
बद्रीनाथ/केदरनाथ, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ब्रह्म मुहूर्त में बद्रीनारायण के दर्शन कर पूजा पाठ की उसके बाद योगी आदित्यनाथ केदार नाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर जनकल्याण के लिए वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर केदार नाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का जायज़ा भी लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ शनिवार सांय 9 बजे भगवान बदरी विशाल की शयन आरती में शामिल हुये। योगी आदित्यनाथ ने भगवान बदरी विशाल के मंदिर के सभा मंडप में बैठ कर भगवान बदरी विशाल की अर्चना की। और भगवान की शयन आरती में रजत और स्वर्ण आरती में भाग लिया ।मंदिर परिसर में जमा हजारों यात्रियों ने योगी यादित्य नाथ को देखते ही जय बदरी विशाल और भारत माता की जय के नारे लगाया भारी ठंड के बाबजूद भी यात्रियों में योगी आदित्यनाथ को देखने और मिलने की उत्सुकता दिखी मुख्यमंत्री की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बद्रीनाथ पहुंचने और मंदिर आने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया।
केदारनाथ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ श्री केदारनाथ धाम पहुँच गए हैं। उनके साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव ग्रह/ सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी केदारनाथ पहुचें हैं।
केदारनाथ हैली पैड पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
उनके साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव ग्रह/ सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी केदारनाथ पहुचें हैं।
वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि ग्रह में कुछ देर विश्राम करेंगे।