
Purola (उत्तरकाशी)नगर पंचायत पुरोला के नगर क्षेत्र में चार दिनों में दूसरी चोरी की घटना सामने आई है दोनों ही घटनाओं में पीड़ित दुकानदारों ने बाजार चौकी में अपना शिकायती पत्र देते हुए चोरों को पकड़ने की मांग गुहार लगाई, इस घटना के बाद नगर क्षेत्र के लोग असहज महसूस कर रहे हैं।वहीं थाना प्रभारी कोमल सिंह रावत का कहना है की पुलिस इस मामले में जल्द चोरों को बेनकाब करेगी ।

नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 7नागराज मंदिर वार्ड में देर रात विवेकानंद रतूड़ी की दुकान का शटर तोड़ वहां से करीब तीस हजार रूपए का सामान और बीस हजार रूपए नगद ले गए चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने दुकान के बगल में सो रहे लोगों के घरों में बाहर से कुंडी मार दी उसके बाद वारदात को अंजाम दीया। वहीं रविवार रात को ही मेन बाजार कुमोला रोड़ तिराह पर पुरण सिंह चौहान की दुकान पर शटर का ताला तोड़ कर हजारों रूपए की नगदी और सामान भी उड़ा ले गए चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की 100 मीटर दूर पुलिस चौकी का भी खौफ इन में नहीं रहा।वहीं व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की नाकामियों के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं और पुलिस रात को नगर क्षेत्र में गस्त नहीं कर रही जिसका खामियाजा पुलिस चौकी से महज़ 100 मीटर की दूरी पर ही दुकान लूटी जा रही है।
थाना प्रभारी कोमल सिंह रावत का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा पुलिस तफ़्तीश में जुटी हुई है।चोरों को जल्द बेनकाब किया जायेगा।