बड़कोट (uttarkashi) बड़कोट पुलीस ने एक युवक को अवैध शराब परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा युवक बोलोरो पिकअप वाहन में 8 पेटी अंग्रेजी शराब की बिक्री हेतू लेकर जा रहा था।
बड़कोट पुलीस ने यमुनोत्री राष्ट्रिय राजमार्ग पर पाली गाड़ के पास एक बुलेरो पिकअप वाहन संख्या यूके07 सीबी 6462 में से 08पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद की जिसकी कीमत पचास हजार रुपए आंकी जा रही है।
कोतवाल बड़कोट संतोष कुंवर ने बताया कि उक्त अवैध शराब पुरोला हुडोली निवासी मनीष नेगी बिक्री करने हेतू लेकर जा रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर दीया गया है ।