बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News–
Rishikesh (Jan.08/2024) ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर एक जीप का टायर फट जाने के कारण जीप के पेड़ से टकरा जाने पर चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं वन्य जीव प्रतिपालक अभी लापता बताई जा रही है।
चीला बैराज रोड पर एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 10 लोग सवार बताए जा रहे है। दुर्घटना में वन विभाग के चार कर्मचारीयों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया वहीं इस हादसे में एक महिला वार्डन अलोकी लापता बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे। विभाग में आई नई जिप की ले रहे थे टेस्ट ड्राइव।
मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की और आते हुए जीप का टायर फट गया, और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इनकी गई हादसे में जान 👇
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)
2- प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान
4- कुलराज सिंह
घायल👇
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)
2- राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क
3- अंकुश
4- अमित सेमवाल (चालक)
5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)
लापता👇
1- आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक)