Naugaon (उत्तरकाशी)। जान्दणू गांव में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 106 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया है। शिविर में मरीजों को औषधि एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दवा वितरित की गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म महोत्सव के अवसर पर जनपद उत्तरकाशी के यमुनाघाटी के दुर्गम गांव जान्दणू में होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड निदेशक डॉ जेएल फिरमाल के आदेशों के क्रम में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ शिविर का आयोजित किया गया। शिविर से पूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डाॅ पमिता उनियाल द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जान्दणू का निरीक्षण किया गया। शिविर में डॉ उनियाल द्वारा अस्थमा, उक्त रक्तचाप, चर्म रोग व जोड़ों के दर्द से पीड़ित 106 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों से गांव में स्थित राजकीय चिकित्सालय से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति का भरपूर लाभ लेने की अपील की। साथ ही डेंगू, मलेरिया के रोकथाम व बचाव संबंधित जानकारियां दी गई। शिविर में फार्मासिस्ट दिगपाल सिंह द्वारा मरीजों को औषधि एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आर्सेनिक एल्बम–30 का वितरण किया गया। शिविर में भगवान सिंह एमपीडब्ल्यू एवं जगवीर परमार के द्वारा सहयोग किया गया।
Check Also
Close