Purola (उत्तरकाशी)। खेल मैदान पुरोला में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय “20वीं विद्यालय शिक्षा माध्यमिक एथलेटिक्स, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता” का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से छात्रों का सर्वांगीण विकास व प्रतिनिधित्व करने के साथ ही बौद्धिक विकास की क्षमता भी बढ़ती है। पुरोला खेल मैदान में आयोजित 20वीं विद्यालय शिक्षा माध्यमिक एथलेटिक्स सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह में जनपद के 197 विद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। एथलेटिक्स कार्यक्रमों की शुरुआत गत वर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के “चैंपियन” रहे राइका बड़कोट के छात्र हिमांशु ने मशाल लेकर दौड़ लगा कर एथलेटिक्स कार्यक्रमों में की औपचारिक शुरुआत की। खेल महाकुंभ में हाई जंप, लॉन्ग जंप, भाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, लंबी रेस, शॉर्ट रेस आदि खेलों का आयोजन होगा।
ये रहे उपस्थित : ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी जेपी काला, चतर सिंह, जोधराम, कैप्टन विक्रम सिंह रावत, रविंद्र राणा, ऋतंभरा सेमवाल, रणवीर सिंह चौहान, गोपाल चौहान, जनक सिंह, लक्ष्मी प्रसाद बंधानी, यशपाल कंडियाल, चरण असवाल, मनवीर सिंह, त्रेपन सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।