एसटीएफ उत्तराखंड ने 06 करोड़ की संपत्ति का आंकलन कर फाइल डीएम देहरादून को भेजी
Dehradun। नकल माफियाओं पर एसटीएफ उत्तराखंड कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है। माफियाओं द्वारा Uksssc के पेपर बेचकर कमाई गई अकूत संपत्ति की एसटीएफ जल्द कुर्की करेगी। जिसकी शुरुआत हाकम सिंह से कर दी है। एसटीएफ ने हाकम की कुल 6 करोड़ की संपत्ति का आंकलन कर कुर्की की फाइल जिलाधिकारी को भेज दी है।
Uksssc भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह की अर्जित अवैध सम्पत्ति एसटीएफ कुर्क करेगी। हाकम सिंह द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर अर्जित की गयी 06 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की के लिये एसटीएफ ने डीएम देहरादून को रिपोर्ट भेजी है। इसके बाद एसटीएफ नकल गिरोह के अन्य सदस्यों की सम्पत्ति की जांच कर कुर्की की कार्रवाई करेगी।
Uksssc भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत एसटीएफ द्वारा विवेचना की जा रही है तथा गैंगस्टर अधिनियम में धारा 14 में अभियुक्तगणों द्वारा अवैध कार्यों के माध्यम से अर्जित चल-अचल सम्पत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने का प्रावधान है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एसटीएफ की टीम को भर्ती घोटाले में संलिप्त गिरप्तारशुदा अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच को लेकर टीमें रवाना की गयी है। आगामी दिनों में अन्य अभियुक्तों की भी सम्पत्ति का आंकलन कर जब्ती की कार्यवाही शुरू की जा रही है। – आयुष अग्रवाल, एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड