टी-20 सीरीज : भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से रौंदा
पहले बल्लेबाजी कर भारत ने श्रीलंका को दिया था 200 रनों का लक्ष्य
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार 10वीं जीत
नौगांव। लखनऊ में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने ईशान किशन के 89 और श्रेयश अय्यर की 57 रनों की पारियों के दम पर श्रीलंका को 62 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने श्रीलंका को 200 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई। भारत की ओर से भुवनेश्वर और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो तथा जडेजा-चाहल ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंकाई टीम ने पिच पर नमी देख टॉस जीत पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ।
ईशान और अय्यर की सर्वश्रेष्ठ पारी : विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने टी-20 करियर की अब तक की सबसे उम्दा पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 111 रन की पाटर्नरशिप की। वहीं श्रेयस अय्यर 57 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ तीन ओवर में नाबाद 44 रन जोड़े।
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रोहित रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 37वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोडा।