
बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
जोशीमठ/बदरीनाथ ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार से उत्तराखंड में तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं शनिवार शाम योगी आदित्यनाथ माणा पास पहुंचकर बॉर्डर पर तैनात जवानों से रूबरू हुए और मुख्यमंत्री योगी ने जवानों का हौसला बढ़ाया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ को दोपहर में केदारनाथ धाम रवाना होना था पर मौसम खराब होने के चलते योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम नहीं जा सके बल्कि बद्रीनाथ धाम पहुंचकर बीआरओ गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद माणा पास बॉर्डर के लिए रवाना हुए और जवानों से मिले।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भगवान बद्री विशाल की शयन आरती में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद रात्रि विश्राम बद्रीनाथ धाम में ही करने के बाद रविवार को सुबह भगवान बद्री विशाल के दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंच गए थे जिसके बाद बीआरओ के विश्रामगृह में अल्पकालिक विश्राम के बाद सीएम बॉर्डर के लिए रवाना हुए बॉर्डर से लौटकर मुख्यमंत्री योगी भगवान बद्री विशाल की शयनकालीन आरती में प्रतिभा करेंगे इसके बाद सुबह नारायण के प्रातः कालीन दर्शन करेंगे।