बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Purola (26 अक्टूबर) बर्फिया लाल जुवाँठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में कला संकाय स्नातकोतर भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 47 लाख रुपए की धनराशी स्वीकृत की गई है। जिसकी जानकारी अपर सचिव डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शासनादेश जारी कर बताया है।

पुरोला में संचालित बर्फिया लाल जुवाँठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय भवन निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग आज पुरी हुई है जिसके लिए शासन ने आज 6करोड़ 47 लाख रुपए जारी किए हैं जिसमें प्रथम किस्त 3 करोड़ 33 लाख रूपए की किस्त अवमुक्त कर दी गई है।

साथ ही कार्य दाई संस्था और महाविद्यालय प्रशासन को भूगर्वी रिर्पोट कर जल्द निर्माण कार्य करने के आदेश भी जारी किए हैं। इस आदेश के बाद छात्रों और महाविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त किया।