Uncategorized
गुंदियाट गांव में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ
पुरोला। पुरोला विधानसभा के गुंदियाट गांव में कांग्रेस विधानसभा प्रभारी ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओं को मालचंद के पक्ष में मतदान करने और भाजपा की विकाश विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। पुरोला विधानसभा के गुंदियाट गांव में आज चुनाव प्रभारी चन्द्रप्रभा नेगी ने कपिलमुनी महाराज के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लेते हुए कार्यालय में रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष किशन रावत,रेखा जोशी नौटियाल जिला महासचिव, निर्मला शाह , अम्बिका, अंकित शाह,गौतम असवाल, नितेश जोशी, लखन चौहान, शैलेन्द्र नौटियाल, देवराज नेगी, आशीष नेगी, महिदेव असवाल, ग्रीस नौटियाल, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।