
BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/uttarkashi (Aug 24/24उत्तरकाशी जनपद के पुरोला-मोरी मोटरमार्ग पर देर रात लगभग 12:30 बजे सुनाली गांव के पास पहले एक पिकअप वाहन संख्या UK16CA–1541
उक्त वाहन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। व एक युवक सुरक्षित बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व 108 घटना स्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को पुरोला उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ से गंभीर घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीनों घायल मारी विकासखण्ड के बताए जा रहे हैं।
ये लोग हुए घायल
1 सुशील पुत्र मोरालाल निवासी ग्राम पैंसर, मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र करीब 21 वर्ष2-जयगीर पुत्र गुन्दरिया निवासी ग्राम अल्टाड़ी तहसील मोरी उत्तरकाशी उम्र-34 वर्ष
3- सन्तोष पुत्र जुद्धवीर निवासी ग्राम पैंसर, मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र करीब 16 वर्ष (रैफर)