राजनीति

भाजपा की डबल इंजन सरकार पर गरजे प्रीतम सिंह चौहान

पुरोला विधानसभा

User Rating: Be the first one !

आराकोट, मोरी, पुरोला और नौगांव के धारी क्लोगी गांव में नेता प्रतिपक्ष को सुनने उमड़ा जन सैलाब

नौगांव। उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा के आराकोट, मोरी, पुरोला और नौगांव के धारी गांव में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चौहान को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। उधर, पुरोला ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार के नेतृत्व में 15 क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित 45 प्रधानों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।


मंगलवार को आराकोट, मोरी, पुरोला और नौगांव के धारी गांव में जनसभा को सम्बोधित करते प्रीतम सिंह चौहान ने कहा की भाजपा सरकार ने बेरोजगारी एवं महंगाई को बढ़ावा दिया है,जिससे जनता में भारी आक्रोश बना है। राज्य की जनता ने अपना बदला लेने के लिए कांग्रेस को मतदान करने की ठान ली है। कहा कांग्रेस भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी। साथ ही कहा देश में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी दर में लगातार इजाफा हो रहा है।

उन्होंने कहा पुरोला का विधायक हर बार विपक्ष में बैठा रहा, इसबार मिथक को तोड़ने का सही समय है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जारी है। इसलिए सभी लोग मालचंद को वोट कर भारी मतों से विजय बनाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, ब्लॉक अध्यक्ष किशन सिंह रावत, राजपाल रावत, अनुज रावत(अन्ना), वीरेंद्र रावत (वीरू),रेखा जोशी नौटियाल, रामप्रसाद सेमवाल, प्रेम लाल जिला उपाध्यक्ष , रोजी सिंह सौंदाण, नपं अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, रोजी सिंह सौंदाण, बलदेव असवाल, दिनेश चौहान, बिहारि लाल,प्रमोद रावत, देवराज नेगी,आशीष नेगी, अंकित पंवार, धारी क्लोगी में हरीश रावत , मुकेश रावत, कपिल चौहान, गणेश, अरुण ,सोहन रावत, मनीष रावत, अनिल रावत, दीपक नौटियाल, सुमन प्रसाद नौटियाल, सोहन पाल असवाल, सोनू, रोहित रावत, सुनील राणा, महेेेश रावत, संदीप रावत, प्रमोद रावत, अमित धीमान, विपिन  रावत, धनवीर पंवार आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!