पट्टा धारक लक्ष्मण सिंह परमार पर लगाया 900000 लाख रुपये का जुर्माना
नौगांव। विकासखण्ड डुण्डा के ग्राम अस्तल में चल रहे अवैध खनन पर राजस्व विभाग ने कारवाई करते हुए 900000 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान व भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई के उपनिदेशक दीपेन्द्र चन्द द्वारा छापेमारी के दौरान ग्राम अस्तल में पट्टा धारक लक्ष्मण सिंह परमार भागीरथी नदी में पट्टा क्षेत्र से बाहर पॉकलैंड से अवैध खनन करते पकड़े गए। जिसपर निरीक्षण टीम द्वारा लक्ष्मण सिंह परमार पर 8,95,572 का जुर्माना लगाया कर मशीन को सीज कर दिया है। साथ ही भविष्य में दुबारा खनन करते हुए पाए जाने पर पट्टा निरस्त करने की हिदायत दी गई।