अपराध

अपराध : डबल मर्डर से दहली राजधानी दून

प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है मामला

User Rating: Be the first one !

आरोपी हरद्वारी ने रोटी बनाने के तवे से किया हमला

नौगांव। पटेलनगर थाना क्षेत्र में कारगी के पास डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दंपति की लहूलुहान लाश कब्जे में ली। साथ ही, इनकी हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना कारगी के पास दिव्य विहार में हुई है। यहां एक घर में पति-पत्नी को साथ में ही रहने वाले एक परिचित ने तवे (रोटी पकाने वाले बर्तन) से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया। सीओ पटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि मृतक बबलू और उसकी पत्नी सपना किराए के मकान में रहते थे। इसी मकान में  मुरादाबाद का हरद्वारी भी रहता था। पूछताछ में पता चला कि सपना और हरद्वारी के बीच अवैध रिश्ते थे। रात को हरद्वारी और सपना के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो बबलू बीच बचाव करने पहुंचा। मामला बढ़ा तो नौबत हाथापाई तक आ गई, जिसके बाद सपना ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद हरद्वारी ने बबलू और सपना के सिर पर तवे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे दोनों की मौत हो गई।

देहरादून में करते थे मजदूरी
सपना औऱ बबलू दून में मजदूरी करते थे। दूसरी ओर, जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो वह बार-बार यह कह रहा था कि उसे इन दोनों ने लूटा। हालांकि, असल वजह क्या रही होगी, यह तो पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा। आरोपी के माथे पर कोई शिकन नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!