उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने 15 ग्रामीण पुलों का किया वर्चुअली उद्घाटन
राज्य के छह जिलों में हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से बनाये जा रहे हैं ये पुल
देहरादून/नौगांव। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सीएम आवास से हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से 6 जिलों में बन रहे 15 ग्रामीण पुलों का वर्चुअल उद्घाटन किया। कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के प्रयोगों को प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा। कहा केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के साथ ही प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा, जिलाधिकारी भी इनका संज्ञान लेते ग्राम और पंचायत स्तर पर इस कार्य को गति देने को आगे आएं।
उन्होंने कहा कि हिमालय के प्रति नीति आयोग जो गंभीरता दिखाता है, उनमें इस तरह के प्रयोगों की आवश्यकता उन्होंने भी महसूस की होगी। भविष्य में नीति आयोग भी उत्तराखण्ड में होने वाले इन प्रयोगों को अपनी योजनाओं में सम्मिलित कर एक आदर्श राज्य बनाने में हमारे लिए मार्गदर्शक का काम करेगा।
ये रहे उपस्थित : नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, हेस्को के संस्थापक एवं पद्म भूषण डॉ अनिल जोशी, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह, नीलम पटेल, प्रोफेशर दुर्गेश पंत, अनुज अग्रवाल, सुमित शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।