पंजाब : भगवंत मान सरकार ने राज्यवासियों को दी बड़ी राहत
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली का किया ऐलान, 1 जलाई से लागू होगी व्यवस्था
चंडीगढ़/देहरादून। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते सरकार के कार्यकाल का एक महीना पूरा होने पर सूबे के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया है।
राज्य के सूचना और जन संपर्क विभाग की ओर से आज जारी किए बयान के मुताबिक, पंजाब सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का एलान करती है। यह व्यवस्था एक जुलाई 2022 से अमल में आएगी।
आप ने विधानसभा चुनाव में किया वादा निभाया : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने मुफ्त बिजली मुहैया कराने का वादा किया था। वैसे, पिछले साल इस बारे में घोषणा करते हुए केजरीवाल ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी या एक बिल में, क्योंकि पंजाब में बिजली बिल दो महीने में एक बार आता है।