उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने ली यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक
सम्बंधित अधिकारियों को यात्रा पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तरकाशी/नौगांव। आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने यात्रा में नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएम ने नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से निर्धारित क्षेत्रों में किये गये स्थलीय निरीक्षण कार्यों की जानकारी ली। साथ ही यात्रा पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज समीक्षा बैठक के दौरान एनएच 94 पर गड्ढा भरान कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क पर बने गड्ढे भरने और मलबा हटाने के लिए बीआरओ दिन के अलावा रात को भी कार्य करने को कहा। ताकि कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था हेतु निर्धारित स्थलों के अलावा अन्य स्थानों का भी चयन करने के साथ ही सड़कों के किनारे डम्पिंग जोनों का समतलीकरण करने को कहा ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग पार्किंग के रूप में किया जा सके। कहा यात्रा मार्ग पर शौचलायों की साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मी तैनाती के साथ शौचालयों में पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने, सुलभ शौचालयों एवं वाटर कूलर को यात्रा मार्गों प पुलिस चौकियों अथवा सरकारी कार्यालयों के समीप स्थापित करने, यात्रियों को पेयजल की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने यात्रा मार्ग स्थित ब्रहमखाल, ज्ञानसू, डाम्टा सहित जनपद के सभी नगर क्षेत्रों एवं बाजारों में सड़को पर हुए अतिक्रमण को कहा जिससे जाम से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को होटलों का स्थलीय निरीक्षण कर रेट लिस्ट चस्पा करने और खाद्य सामग्री की जांच हेतु चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही जानकी चट्टी, स्याना चट्टी, बड़कोट में एसडीआरएफ की तैनाती तथा धौंतरी में पुलिस चौकी बनाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी को खरसाली से यमुनात्री तक पैदल मार्ग एवं मन्दिर परिसर की सभी व्यवस्थाओं के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही व्यवस्थाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को जिले में एबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने, सभी अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त को कहा। बैठक में न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर उनके माह मार्च एवं अप्रैल माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में ये रहे उपस्थित : मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल और शालिनी नेगी, सीएमओ डॉ केएस चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी जय प्रकाश पाडेण्य, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, बीआरओ से डीपी बोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।