उत्तराखंड
हरिद्वार : एसडीएम लक्सर का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर घायल, चालक की मौत
उपजिलाधिकारी संगीता कनौजिया हायर सेंटर रैफर
देहरादून/नौगांव। जनपद हरिद्वार के लक्सर उपजिलाधिकारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में एसडीएम और चालक सवार थे। हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।
मंगलवार को सरकारी वाहन से हरिद्वार से लक्सर जाते समय एसडीएम का वाहन लक्सर-रुड़की मार्ग पर सोनाली पुल सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार भिंड़त हो गई। जिसमें एसडीएम के चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौत हो गई। और एसडीएम संगीता कनौजिया गंम्भीर घायल हो गयी। उनको रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।