स्वरोजगार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को दिए बैंक से समन्वय कर जल्द निराकरण करने के निर्देश
नौगांव। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में स्वरोजगार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए विभागीय अधिकारियों से बैंक से समन्वय कर जल्द से जल्द निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएम अभिषेक रुहेला ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एनयूएलएम, बीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि की समीक्षा की बैठक ली। जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जाते हैं उन आवेदन पत्रों के संबंध में बैंक से समन्वय करते हुए जल्द से जल्द निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो भी आपत्ति लगाई जाती है उसका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेस्यू 20 प्रतिशत से कम है इसमें सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में लीड बैंक अधिकारी ललित मोहन सेमवाल, महाप्रबंधक उद्योग क़ेसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जयप्रकाश तिवारी सहित संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक रहे।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार की योजना
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजन
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना
- दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन।
- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन।
- बीर चंद्र सिंह गढ़वाली।
यात्रा को देखते बंद पड़े सभी एटीएमों को करें चालू : डीएम ने चारधाम यात्रा को देखते सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि वर्तमान मे जिन ग्रामीण एरिया मे कोई भी बैंक की शाखा या बैंकिंग सुविधा नहीं है उन स्थानों (मोरी ब्लॉक के जखोल, तिहा एवं चिन्यालीसौड जिब्या ) प्रस्तावित को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने की ठोस पहल करें जिससे लोगों को रोजगार के लिए ऋण आसानी से उपलब्ध हो सके। कहा जिले में बंद पड़े एटीएमों को पुनः चालू कराना सुनिश्चित करें, साथ सभी बैंको को सलाह देते कहा की यात्रा के दौरान सभी होटल एवं दुकानों पे अपना क्यू आर कोड की लगाएं जिससे पर्यटकों को बिल भुगतान करने में सुविधा मिल सके।