उत्तराखंड
निःशुल्क शिविर में 285 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
जनपद उत्तरकाशी के सीएचसी पुरोला में ग्राफिक एरा के सौजन्य से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
पुरोला। ग्राफिक एरा देहरादून के सौजन्य से आज सीएचसी पुरोला में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 285 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
ग्राफिक एरा देहरादून के सौजन्य से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस मौके पर डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ अंकुर कपूर, डॉ सौरभ और डॉ सचिन देव मंजाल ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर ग्राफिक एरा की टीम के सदस्य मौजूद रहे।
इन रोगों की हुई जांच : न्यूरो, गेस्ट्रो, दन्त और आंतरिक रोग व रैंडम ब्लड शुगर, बीपी, वाइटल्स तथा एक्स-रे भी किया गया।