उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पजिटीलानी में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्य स्वागत

बोले, खेलों से हमारे जीवन की उदासी और नीरसता होती है दूर

सहिया। पर्वतीय प्रगति मण्डल द्वारा पजिटीलानी में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि खेल हमारे जीवन की उदासी और नीरसता को दूर कर देता है साथ ही खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है।कहा कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे देवतुल्य जनता का अभिवादन पाकर मन अभिभूत हुआ है। हमारी सरकार खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई खेल नीति लेकर आ रही है। नई खेल नीति के तहत हर ग्राम पंचायत में एक ओपन जिम खोला जाएगा। जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस बनी रहेगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं इस भीड़ को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ हूं, खेल के प्रति इस क्षेत्र के लोगों में कितनी रुचि है खासकर इतनी ज्यादा संख्या में महिलाएं पहुंची है। मुझे बचपन से ही खेलों का शौक रहा है इसलिए खुद को खिलाड़ियों से जुड़े कार्यक्रमों में जाने से रोक नहीं पाता। क्योंकि खिलाड़ी इतनी तपती धूप में अपने शरीर को जलाता है इसलिए खिलाड़ियों का सहयोग करना चाहिए। इस मौके समिति ने क्षेत्र के विकास के लिए कहीं मांग पत्र सीएम को सौंपे। जिसपर सीएम ने कहा धीरे-धीरे सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा।

क्षेत्र के लोगों को दी ये तीन सौगातें

  • पजिटीलानी क्षेत्र के गांवों के लिए पेयजल योजना
  • मिनी स्टेडियम पजिटीलानी का सौन्दर्यकरण।
  • भंजरा से डांडा छानी तक 05 किमी मोटर मार्ग।

ये रहे उपस्थित : समिति के अध्यक्ष खुशी राम शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री प्रताप सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह , सहिया भाजपा मंडल रितेश असवाल, सहिया मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, समिति के उपाध्यक्ष प्रभु सिंह, सुरेन्द्र चौहान, कांति राणा, दीवान तोमर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी विजय सिंह रावत सहित सैकड़ों खेल प्रेमी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!