ब्रेकिंग न्यूज : अस्पताल में बहन का इलाज कराने पहुंचे तीमारदार को डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़, हंगामा
उत्तरकाशी जिला महिला अस्पताल का है मामला, जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश
नौगांव। जिला महिला अस्पताल में आज बहन का इलाज कराने पहुंचे तीमारदार को चिकित्सक ने थप्पड़ मार दिया है। जिसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। तीमारदार ने भी डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया। डीएम अभिषेक रुहेला ने सीएमओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही थानाध्यक्ष उत्तरकाशी को प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार भटवाड़ी विकासखण्ड के तिहार गांव निवासी आकाश चौहान बहन काजल की छाती में हो रहे दर्द का उपचार कराने जिला महिला अस्पताल में पहुंचे। आकाश ने बहन के छाती में तेज दर्द होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू पुजारी के पास ले गया, डॉक्टर खुशबू ने मरीज को सीएमएस डॉक्टर एसडी सकलानी के पास भेज दिया। आकाश सीएमएस के कार्यालय में पहुंचा तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। उसने उनको फोन से बातचीत कर तत्काल इलाज के लिए विनती की। आकाश ने आरोप लगाते कहा कि डॉक्टर को बार-बार फोन करने पर भी पांच मिनट का आश्वासन देकर वे नहीं पहुंचे। जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में महिला को भर्ती किया गया। उसे डॉक्टरों ने दर्द के इंजेक्शन के लिए बाहर भेजा, लेकिन जब वापस आया तो डॉक्टर सकलानी पहुंच चुके थे। आकाश ने जब जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी न करने पर डॉ सकलानी को सुना डाला, जिस पर डॉक्टर ने आवेश में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। वहीं वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सकलानी ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर नहीं थी। इसके बावजूद उसका इलाज पूरी गंभीरता के साथ किया गया, लेकिन तीमारदार आकाश को समझाने पर उसने उनके साथ ही मारपीट कर दी।
जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर और तीमारदार की बीच मारपीट की जानकारी मिली है। साथ ही डीएम से भी जांच के आदेश प्राप्त हुए हैं। उक्त मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। – डॉ केएस चौहान, सीएमओ उत्तरकाशी