ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान हुई मौत, रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग का है मामला
देहरादून। जनपद रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग क्षेत्र में तैनात पुलिस जवान द्वारा पीआरडी जवान पर गुरुवार को किए गए हमले के बाद पीआरडी जवान ने आज उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है। जिससे पीआरडी जवानों और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना सोनप्रयाग क्षेत्र में तैनात पुलिस सिपाही और पीआरडी जवान यात्रा ड्यूटी पर थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि पुलिस सिपाही ने पीआरडी जवान पर हेलमेट से कई बार सिर पर वार किए। इससे पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। जवान को इलाज हेतु हायर सेंटर एम्स भेजा गया। जहां इलाज के दौरान पीआरडी जवान ने आज दम तोड़ दिया है।
आरोपी सिपाही के खिलाफ सोनप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। – केएस नगन्याल, डीआईजी गढ़वाल