पुलिस
Breking : विजिलेंस ने चकबंदी अधिकारी के पेशकार को 3000 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, देखें वीडियो
रुद्रपुर (उधमसिंहनगर)। विजिलेंस की टीम ने आज रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चंद को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। पेशकार ने खटीमा निवासी एक व्यक्ति से भूखंड का दाखिला खारिज की फाइल को आगे भेजने की एवज में 03 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। टीम ने रिश्वतखोर पेशकार को पकड़ने के बाद 7 घंटे तक कार्यालय के बंद कमरे में पूछताछ और अन्य कागजी कार्यवाही की। साथ ही पेशकार आनंद चंद के किच्छा स्थित मकान में जाकर दस्तावेज खंगालने के साथ ही बैंक खातों और संपत्ति के बारे में जानकारी ली। टीम उसे गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले गई। विजिलेंस टीम ने बताया कि शिकायतकर्ता ने गत माह 7 जुलाई को 1064 एप पर पेशकार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।