राजनीति
ब्रेकिंग : उत्तराखंड शासन ने 03 पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें आदेश
पीसीएस शालिनी नेगी (एसडीएम बड़कोट/पुरोला) को uksssc में मिली बड़ी जिम्मेदारी (परीक्षा नियंत्रक पद हुई तैनाती )
Dehradun। शासन ने 03 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनाती दी गई है। वहीं पीसीएस अधिकारी देवानंद और जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया है।