उत्तराखंड
Big breking : सरकार ने uksssc सचिव पद से संतोष बडोनी को हटाया, देखें आदेश
Dehradun। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक मामले में हर रोज एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है। जिसके बाद सरकार ने uksssc सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी को हटा दिया है। और संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन सुरेंद्र सिंह रावत को uksssc सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।