Naugaon। मोरी पुलिस ने 906 ग्राम (करीब 80000 रुपए) चरस के साथ एक हरियाणा के तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने जब से उत्तरकाशी जिले की कमान संभाली है तब से लगातार नशे के सौदागरों पर लगाम कसी जा रही है। जनपद में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, जिसमें सफलता भी मिल रही है। एसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना/कोतवाली प्रभारी/एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को नशा तस्करों की निगरानी कर उन्हें चिन्हित करते हुये उनकी धर-पकड करने के उचित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में गत दिवस (बुधवार) शाम को मियांगाड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे वाहन संख्या (uk 07–tb 3945) बुलेट (मोटरसाइकिल) को रोका गया। तलाशी लेने पर बुलेट सवार जितेंद्र कुमार (52) पुत्र सोहन लाल निवासी 37 हासी रोड न्यू शिवाजी कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला करनाल हरियाणा के पास से 906 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन को सीज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की यहां से कम दाम पर चरस खरीदकर अपने गृह जनपद करनाल (हरियाणा) ले जाता है, वहां ज्यादा दाम पर बेचता हूं। जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है।
पुलिस टीम
- सिपाही सुनील ज्याडा।
- सिपाही श्याम बाबू।
- सिपाही गणेश राणा।
- होमगार्ड अनिल सिंह।