पेंशनरों के महंगाई भत्ते में चार फीसद का इजाफा
दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस बार नवरात्रों में खुशी की सौगात लेकर आया है। अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ गया हैं केंद्रीय कैबिनेट ने भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।
बता दें कि कई सालों से हर साल त्योहारों के वक्त महंगाई भत्ते में संशोधन घोषित किया जाता रहा है। ताकि त्योहारों के बीच सरकारी कर्मियों के पास कुछ अतिरिक्त रकम आ जाए। इस साल भी नवरात्रि के अवसर पर डीए की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे कर्मियों को आज अच्छी खबर मिल गई है।
गौरतलब है कि मौजूदा महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत है, जिसे अब 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय का मौजूदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौरपर फायदा मिलेगा। कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का जुलाई से ही इंतजार था। सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। उस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया गया था। अब यह बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। इस हिसाब से कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में दो महीने का एरियर मिलेगा हमें तो तेरे को देख कर आया। अब 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के हिसाब से सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी लोगों को 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर डीए में 720 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी और मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। इसी तरह, 50,000 मूल वेतन पाने वालों तो 2,000 रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा और मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये पाने वालो को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 4,000 रुपये का फायदा हासिल होगा।