पेपर के दिन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144
उत्तरकाशी। 30 अगस्त को प्रस्तावित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान व उपजिलाधिकारी बड़कोट देवानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर (शुक्रवार ) को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I&II) जो दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक एवं अपराह्न 2.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक (द्वितीय पाली) जनपद के 08 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी प्रस्तावित है l जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बताया कि परीक्षा अवधि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा के सफल शांतिपूर्ण संचालन में व्यवधान पैदा कर शांति व्यवस्था भंग कराने के प्रयास किए जाने की संभावना है l
धारा 144 के अंन्तर्गत परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय इंटर कॉलेज लेज जोशियाड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी, राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज मातली तहसील डुण्डा, रा० इ० कालेज बड़कोट, राजकीय बालिका कॉलेज बड़कोट, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट के 200 मीटर परिधि के अंन्तर्गत 30 सितंबर 2022 को परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी , डाण्डा , चाकू, भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर परीक्षा केन्द्र सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षा ड्यूटी पर शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी , विकलांग परीक्षार्थी एंव परीक्षा ड्यूटी में लगे शिथिलांग व्यक्ति जिन्हें चलने हेतु डण्डे की आवश्यकता होती है, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगें ।
नकल विहीन शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के हित में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के परीक्षा केन्द्र सीमान्तर्गत किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रसारक यंत्र के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा , कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा जिससे निष्पक्ष एंव नकल विहीन परीक्षा की भावना पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो , परीक्षार्थी एंव परीक्षा ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति केन्द्र व्यवस्थापक की पूर्वानुमति के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा ।