Dehradun। जनपद पौड़ी की अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण में आरोपों में घिरे राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में यह खबर सुर्खियां बनी है लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस अधिकारी इसे लेकर चुप्पी साधे रहे और पुष्टि नहीं की। जानकारी के अनुसार वनंत्रा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम कर रही पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट के डोम गांव निवासी अंकिता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पटवारी वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया था। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल बरामद कर लिया है और पटवारी वैभव प्रताप को गिरफ्तार करने की सूचना है। हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन शुक्रवार देर शाम को मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर चलती रही। उधर, पुलिस ने तीनों आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया था और पूछताछ की।