ब्यूरो रिपोर्ट। uksssc भर्ती घोटाला व अन्य परीक्षा में संलिप्त पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह रावत जितनी चर्चाओं में रहा है उतनी ही चर्चाओं में उसके द्वारा बनाया गया अवैध भूमि पर उसके काले कारनामों को दर्शाता देवदार का वह तिलिस्म रिजॉर्ट भी रहा है। जिसे तोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन को जेसीबी मशीन नहीं मिल पा रही थी। लेकिन आज प्रशासन को जेसीबी मशीन मिल गई है और कुछ देर बाद इसका यह तिलिस्मी रिजोर्ट पर बुलडोजर चल जायेगा। जिसे इसने परीक्षा धांधली में कमाए रुपयों से तैयार किया था। जिसकी तैयारी स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन, अग्निशमन विभाग, पार्क प्रशासन ने पूरी कर ली है।
आपको बताते चलें की लॉयन ऑर्डर न बिगड़ने पाए इसे बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विगत दो दिनों से मोरी में ही डटे हुए थे। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कई गोपनीय बैठक भी पुलिस कर्मियों के साथ की थी। बस कुछ ही देर में हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चल पड़ेगा, आप बने रहें BBC khabar के साथ।