राजनीतिस्वास्थ्य

सांसद स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 750 मरीजों की सेहत

Purola (उत्तरकाशी)। सीएचसी पुरोला में आज आयोजित “सांसद स्वास्थ्य शिविर” में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की सेहत जांच उन्हें उचित सलाह दी। शिविर में 750 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

पुरोला सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करतीं टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में आयोजित सांसद स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दूर–दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुदूरवर्ती क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का कार्य किया है। साथ ही कहा कि पुरोला सीएचसी में जल्द ऑपरेशन थियेटर की सुविधा शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात की जाएगी। साथ ही सीएचसी पुरोला को उप जिला चिकित्सालय बनाने की सीएम की घोषणा को जल्द धरातल पे उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। सीएचसी पुरोला में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियुक्ती कर दी गई है। अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, सीएमओ विनोद कुकरेती, डिप्टी सीएमओ रमेश चंद्र आर्य, मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल आदि ने विचार व्यक्त किए। स्वास्थ्य शिविर में जनरल फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, छाती रोग, हडडी रोग, नेत्र, ईएनटी, दंत रोग, मनोचिकित्सक रोग के मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

ये रहे उपस्थित : एसडीएम जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत, तहसीलदार शीशपाल असवाल, दलबीर चंद, जगत चौहान, विजय सिंह रावत, विजयपाल सिंह रावत, अमीचंद शाह, बलदेव रावत, लोकेश उनियाल, सहित चिकित्साधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!