Purola (उत्तरकाशी)। जनपद के विभिन्न स्थानों पर आज “विश्व एड्स दिवस” के मौके पर लोगों को HIV/एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैलियां निकाली गई।
जिला मुख्यालय
सीएमओ डॉ. विनोद कुकरेती द्वारा कार्यालय परिसर से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी की छात्राओं द्वारा रैली में प्रतिभाग किया। रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होते कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सम्पन्न हुयी। गत दिवस जीजीआईसी की छात्राओं के बीच एड्स के प्रति जागरूकता हेतु स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जीजीआईसी की अध्यापिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी रहे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला
स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर जन जागरूकता रैली एवं गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. विशंबर जोशी के द्वारा छात्र-छात्राओं को HIV/एड्स नियंत्रण के उपाय व रोकथाम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संयोजक डॉ. फातिमा खान एवं डॉ. भूपाल सिंह कार्की थे। इस मौके पर सभी प्राध्यापक एवं कार्यालय कर्मचारी सहित छात्र–छात्राएं रहीं।