Naugaon (उत्तरकाशी)। ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बीडीसी बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों के मुद्दे छाए रहे। बैठक में डीएम अभिषेक रुहेला एवं क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थिति रहे।
गीठ पट्टी के राना चट्टी में शुक्रवार को आयोजित नौगांव ब्लॉक की बीडीसी में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसरोकार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य शांति टम्टा ने पॉल गांव से सिलक्यारा बैंड तक सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने एवं ओरछा बैंड से डंडाल गांव के बीच सड़क पर पड़े बोल्डर हटाने की मांग की। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने एवं महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने की मांग उठाई। ग्राम प्रधान हलना राजेश कुमार ने कुथनोर-हलना मोटरमार्ग का कार्य पूर्ण करने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सुनाल्डि द्वारा सुनाल्डि-जेस्टवाड़ी मोटरमार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्राम प्रधान भाटिया प्रथम ने मोटर मार्ग को सुदृढ़ करने की मांग उठाई। पाली गांव, दांगुड गांव पैदल मार्ग के सुधारीकरण की भी मांग उठाई गई। स्योरी सेब बेल्ट सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग सदस्य जिला पंचायत भंकोली द्वारा उठाई गई। ग्राम प्रधान कुठार ने राना-कुठार पैदल मार्ग को सुदृढ़ करने की मांग की। ग्राम प्रधान क्वाडी ने कुंड-कवडी-सपेठा मार्ग को डामरीकरण की मांग की। ग्राम प्रधान उपराड़ी ने बरसाती सीजन में क्षतिग्रस्त उपराड़ी सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने की मांग की गई। प्रधान निसनी ने पीएमजीएसवाई के तहत राना-निसनी मोटरमार्ग को कार्य पूर्ण करने और दांगुन निर्माणधीन मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कराने की मांग की। साथ ही फूलचट्टी-खरसाली मोटर मार्ग को यात्रा से पूर्व हर हाल में ठीक कराने एवं स्यालनचट्टी से कुपडा मार्ग पर मोटर पुल का निर्माण कराने की मांग की। ग्राम प्रधान राना ने राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट एवं गणित विषय का शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की गई। प्रधान थली ने प्राथमिक विद्यालय थली भवन की स्थिति जर्जर अवस्था का मुद्दा, जूनियर स्कूल जेस्टवाड़ी भवन की छत्त जर्जर स्थिति एवं पेय जल लाइन एवं शौचालय की जर्जर स्थिति, प्राथमिक विद्यालय भोंती में स्कूल भवन निर्माण कार्य, प्राथमिक स्कूल नन्दगांव में भवन की जर्जर स्थिति, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल पुजेली में भवन की जर्जर स्थिति का मुददे सदस्यों द्वारा बैठक में उठाया गया। प्रधान बिखरेती बनाल मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होने की मांग उठाई गई जिलाधिकारी ने स्रोतों को बचाने के लिए घेरबाड़ से सुरक्षित कराने के निर्देश जल संस्थान को निर्देश दिए। जल मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य को उपराड़ी, साड़ा, चक्रगांव में पानी के दो स्त्रोत बनाने की मांग उठाई गई। सुनाली गांव में प्रतावित पम्पिंग योजना को जल्द शुरू कराने की मांग जल संस्थान से की गई। पर्यटन से जुड़े स्थलों गुलाबी कांठा, सरुताल में साहसिक खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जोड़ने की मांग राना, निसनी, पिंडकी, मदेश के ग्राम प्रधानों ने की। सदस्य जिला पंचायत आनंद सिंह राणा ने उद्यान विभाग के गंगटाड़ी व नंगाण गांव न्याय पंचायत में उद्यान केंद्र खोलने की मांग की गई।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग के जिन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है उन्हें चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से हटाना सुनिश्चित करें। साथ ही सदस्यों के द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं का निस्तारण करते हुए उसकी सूचना सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्यों द्वारा पशुपालन विभाग के माध्यम से ब्लॉक में लगने वाले पशु शिविरों की जानकारी समय से मिलने पर नाराजगी जताई। जिस पर डीएम ने मुख्य पशुचिकित्सा को निर्देशित करते जनपद में लगने वाले पशु शिविरों का प्रचार-प्रसार समय पूर्वक किया जाए। ताकि जनप्रतिनिधि अपने ग्राम पंचायतों में समय जानकारी दे सकें।कृषि अधिकारी बड़कोट ने बैठक में कृषि से सम्बंधित भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।किसान पेंशन से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों के ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा करने की जानकारी सदस्यों को दी।महा प्रबंधक जिला उद्योग ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना /मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित : यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, कनिष्क प्रमुख दर्शनी नेगी, जिला विकास अधिकारी केके पन्त, महाप्रबन्धक जिला उद्योग शैली डबराल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवम् ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी रहे।