Uttarkashi।उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान सहित जिला पंचायत के अधिशाषी अभियंता, कर्मचारीयों, व ठेकेदारों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में उप निरीक्षक प्रकाश राणा की तहरीर पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों पर सरकारी धन के गबन,धन की अनिमियत्ता, आदि आरोप लगाए गए हैं।
आखिर कार लम्बे अरसे बाद धामी सरकार ने जीरो टोलरेंस के तहत उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान, जिला पंचायत के अधिशाषी अभियंता, कार्यालय कर्मचारीयों सहित कार्यों में संलिप्त ठेकेदारों के विरुद्ध उत्तरकाशी कोतवाली में आईपीसी की धारा 420,406,409,120–B के तहत मामला दर्ज किया गया वहीं दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने पर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बजार भी गर्म हो गया दूसरी ओर भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी वाली कहावत चरितार्थ हुई है