Purola (उत्तरकाशी)पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज पुरोला में पेट्रोल पंप का विधिवत् उद्घाटन किया लंबे समय से बंद पड़े पेट्रोल पंप के सुचारू संचालन से अब आम लोगों के साथ वाहन चालकों की मुसीबतें दूर होंगी।
लम्बे समय से बंद पड़े पेट्रोल पंप का आज पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विधिवत उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लम्बे समय से वाहन चालकों के साथ लोगों को पेट्रोल, डीजल की किल्लत झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब पेट्रोल पंप के चालू होने से तमाम समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं पेट्रोल पंप संचालक विनोद हिमानी ने बताया की अब पेट्रोल पंप पर लगातार पूर्व की भांति पेट्रोल डीजल मिलता रहेगा इस अवसर पर तहसीलदार शिशपाल असवाल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, लोकेश उनियाल,,टैक्सी मैक्सी यूनियन अध्यक्ष राकेश भट्ट,अरविंद चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, ओम प्रकाश नौडियाल,मालचंद, सोनू कपूर, आदि कई लोग मौजूद रहे।