Mori (उत्तरकाशी)सालरा/बैनोल मंदिर गर्भ गृह में दलित युवक के प्रवेश व मारपीट के संबंध में जेल भेजे गए पांचों आरोपितों के जेल से रिहाई मिलने के बाद मोरी में मंदिर समिति व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए गांव तक ले गए। वहीं ग्रामीणों ने इनकी जेल से रिहाई पर सालरा व बैनोल गांव के ग्रामीण त्यौहार मना रहे हैं।
गौरतलब है कि 9 जनवरी 2023 को सालरा/बैनोल मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश और पौराणिक उपासना पद्धति की सामग्री के साथ तोड़फोड़ व खंडित करने के आरोप के बाद गांव के ही दलित युवक आयुष से मारपीट मामले में गांव के पांच लोग जेल भेजे गए पांचों लोगों को शनिवार को जिला सत्र न्यायाधीश उत्तरकाशी ने जमानत दे दी थी कल टिहरी जेल से रिहा होने के बाद आज मोरी पहुंचे पांचों आरोपित आशीष पुत्र नैन सिंह, जगवीर पुत्र अबल सिंह, ईश्वर सिंह पुत्र प्रताप सिंह,चैन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, भगवान सिंह पुत्र कृपाल सिंह का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत करते हुए गांव में त्योहार भी बनाया। इस अवसर पर रोहित चौहान, विपेंद्र नेगी, नितेश चौहान,करतार रावत,महावीर चौहान, शुभम चौहान सहित फते पर्वत, कोठी गाड़ पट्टी,सिगतुर, गडु गाड़ पट्टी से भी लोग मौजूद रहे।