उत्तराखंडपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

सिंचाई विभाग के सब डिविजन को स्थानांतरण की मांग।

जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जनप्रतिनिधि –डीएम रुहेला 

मोरी (uttarkashi)मोरी बीडीसी बैठक में सिंचाई, विद्युत, सड़क, पशु विहार छेत्र में गदेरों पर लॉन्ग ब्रिज बनाने के मुद्दे छाए रहे, वहीं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने नवनिर्मित विकासखंड भवन का रिबन काट कर बैठक शुरू करते हुए जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी।

ब्लाक ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में अयोजित बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में सेब का सीजन शुरू होने वाला है,इसलिए विकास खण्ड मोरी के अंर्तगत सभी आंतरिक सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की गई। ताकि बागवानों का सेब मंडी तक आसानी से पहुंच सके। हुई। डीएम अभिषेक रुहेला ने बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विकासात्मक कार्यों को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की। तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सदन में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान तय समय के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने विकास कार्यो एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं सदन में रखी है संबधित विभागों के माध्यम से उनका निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत ने सांकरी जखोल सड़क मार्ग पर डंपिंग जोन का मलबा आने से सड़क मार्ग बंद होने तथा बरसात को देखते हुए गुयांघाटी नामक स्थान पर जेसीबी मशीन तैनात रखने मांग की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह ने गमरी-मैजणी शहीद दिनेश रावत सड़क मार्ग पर गमरी,मैजणी में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्कवर व नाली निर्माण एवं आराकोट भुटाणु सड़क मार्ग का अवशेष निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की गई। गुराड़ी पेंसर सड़क मार्ग में नाली निर्माण,भीतरी से टाकी सड़क मार्ग,फफराला से सांकरी-कोटगांव,लिवाड़ी,सड़क मार्ग समेत कई आंतरिक सड़क मार्ग के निर्माण एवं गड्ढा मुक्त कराने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई। आराकोट,दौणी क्षेत्र में कई गांव में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने एवं झूलती बिजली की तारों को ठीक कराने की भी मांग रखी गई। ग्राम प्रधान द्वारा बैनोल गांव में बिजली नही होने का मामला सदन में उठाया। ईई द्वारा बैनोल गांव समेत अन्य गांव जहां बिजली की समस्या है उन गांवों का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की जानकारी दी गई। सिंचाई विभाग का सब डिवीजन पुरोला से मोरी हस्तांतरित कराने की मांग की गई। जिस पर डीएम ने पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक दिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ब्लाक मुख्यालय में बैठने के निर्देश दिए।

साथ ही विभिन्न कार्यक्षेत्रों यथा पर्यटन,पर्वतारोही,होम स्टे सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रवीन रांगड़ को पर्वतारोही एवं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में एवं राकेश रावत को शिल्पकार (मूर्तिकार) के रूप में प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह कुठरीना रावत,चैन सिंह रावत,राजेश रांगड,राजेंद्र सिंह चौहन,राजीव रांगड,राजेन्द्र सिंह रावत,बर्फिया लाल, प्रदीप राज, संजय सिंह रावत, अरूण रावत,श्रीदेव सुमन चौहान, चुन्नी लाल, शिवानी बर्तवाल, हिमांशु राणा,अजय रावत को भी सम्मानित किया गया।

     इस दौरान बीडीसी बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवानंद शर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,जेष्ठ प्रमुख प्रदीप रांगड़,जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत,पुरोला विधायक प्रतिनिधि ईशवंत सिंह पंवार,राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद बेलवाल,ग्राम प्रधान कलीच प्रदीप राज,मैजणी अरुण रावत,बेगल गीता देवी, खेड़मी सुरेंद्र देवजानी, कुकरेड़ा काना सिंह रावत,सटूड़ी ज्ञान सिंह रावत सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!