
पुरोला (uttarkashi)आजादी के अमृत महोत्सव,मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नौगाव विकासखण्ड के बगासू गांव में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शिलापट्ट का लोकापर्ण कर 1992 के युद्ध में शहीद हुए शहीद रायचंद असवाल को याद कर उनके अदम्य साहस को नमन करते हुए उन्हें नौजवानों का असली हीरो बताया।

बगासु गांव में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रुप में पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने 1962 में भारत–चाइना युद्ध के दौरान शहीद हुए रायचंद असवाल के शीला लेख का उद्घाटन करते हुए उन्हें याद किया और कहा कि ऐसे ही वीर योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगा कर इस देश को दुश्मनों की निगाहों से सुरक्षित रखा है। यही असल जिंदगी में रियल हीरो है हमें इनके अदम्य साहस और पराक्रम से देश पर मर मिटने की सिख लेने की जरूरत है।

वहीं दूसरी ओर विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत मेजनी गमरी में कारगिल शहीद दिनेश चौहान को पुष्प सुमन भेंट कर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, ग्राम प्रधान दीपेंद्र असवाल, दिवान सिंह असवाल, शैलेंद्र सवाल , दीर्घ पाल सिंह, विजय पाल सिंह , राजेश असवाल, प्रोफेसर रूकम सिंह असवाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष नौगांव जगदीश असवाल, जगत चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।