रिर्पोट : महिदेव असवाल
पुरोला(uttarkashi)कुमोला तिराह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस व भारत माता पूजन कार्यक्रम में शामिल स्वयं सेवको ने भारत माता की पेंटिग चित्र बनाकर सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित कर जिला प्रचारक ने अखंड भारत की परकल्पना पर लोगों को संबोधित किया।
कुमोला तिराह पर अयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस और भारत माता पूजन कार्यक्रम के दौरान आरएसएस से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयकारों से कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक नवीन ने कहा की आज़ादी के बाद पूर्व के नेताओं ने अखंड भारत की परिकल्पना की कसमें खाई थी, लेकिन गद्दी पर बैठते ही अखंड भारत की परिकल्पना ही भूल गए अब वक्त आया है की इस परिकल्पना को साकार किया जाए।
इस दौरान
नगर संघ चालाक प्रभात बिजलवान,नगर बौद्धिक प्रमुख मोहन प्रसाद नौटियाल, जिला व्यवस्थापक विक्रम सिंह रावत,नगर विस्तारक खुशी राम, अनूप नौटियाल, लोकेश उनियाल ,अमीचंद शाह, मदन नेगी, नवीन गैरोला, जगमोहन पंवार, दिवाकर उनियाल, सत्य प्रसाद, प्रकाश चंद जोशी, योगराज, प्यार सिंह पंवार, यशवंत सिंह, अजय सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे।