
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
पुरोला(uttarkashi )थाना पुरोला अन्तर्गत आज कल बच्चों के गुम होने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। बीते चार दिनों में चार बच्चों के गायब होने के बाद छेत्र में लोग बहुत सकते में हैं।

पुरोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चार दिनों में चार बच्चों के गायब होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, कि बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। बीते 16अगस्त को करड़ा गांव की दो नाबालिक लड़की (11व 9 वर्षीय)जो गांव से गायब हुई थी। सूचना मिलते ही पुरोला पुलीस की मुस्तैदी से कुछ ही घंटों में दोनों बालिकाओं को नौगांव बाजार से ढूंढ लिया गया । वहीं 18 अगस्त को नौगांव विकासखंड के मंजियाली गांव का आदेश रावत 14 वर्ष और गड़ खाटाल निवासी 15 वर्षीय कुश रावत गायब बताए जा रहे हैं। करड़ा गांव से गायब हुई लड़कियों के परिजन बता रहे हैं की उनकी बेटियां बता रही थी की कोई व्यक्ति उन्हें अपने साथ। नौगांव तक ले गया था। जिसके बाद से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो रखा है। वहीं थाना अध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती ने बताया की सीसीटीवी फुटेज में दोनों बालिकाएं बाजार में पैदल चलते हुए दिख रहे हैं।
थाना अध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती का कहना है । कि गायब हुए बच्चों के परिजनों ने अभी तक गुमशुदगी की सूचना चौकी पर नहीं दी है ।लेकिन उन्होने गायब बच्चों का स्वत संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मियों को विकासनगर, देहरादून आदी जगहों पर ढूंढने के लिए भेज दिया है। और लोगों से अपील करते हुए कहा की फालतू अफ़वाओं पर ध्यान ना दें ,और किसी अजनबी के व्यक्तियों के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।