Naugaon (उत्तरकाशी)। “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025″ के तहत आज कोतवाली पुलिस ने होटल–ढाबों एवं गंगा घाटों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंग मचाने वालों, बाइक पर तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है। वहीं बड़कोट पुलिस द्वारा नशे के आदी हो चुके युवकों को चिन्हित कर थाना बड़कोट में उनकी काउंसलिंग कर नशा छुड़ाने की मुहिम शुरू की गयी है। एसएचओ दिनेश कुमार ने जब से कोतवाली उत्तरकाशी का चार्ज संभाला है। तब से लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रहे है। इसी क्रम में आज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होटल–ढाबों एवं गंगा नदी किनारे घाटों, सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंग मचाने वालों, बाइक पर तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि अभियान जारी रहेगा।
पुलिस ने नशे के आदी युवकों की काउंसलिंग : सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी एवं एसएचओ गजेन्द्र बहुगुणा द्वारा नशे के आदी युवकों को चिन्हित कर थाने में उनकी काउंसलिंग कर नशे से तौबा कर नशा छुड़ाने की मुहिम शुरू की गयी। काउंसलिंग में सभी नवयुवकों को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन किया गया। सभी को बताया गया की नशा विनाश का कारण है, नशे से व्यक्ति खुद तो बर्बाद होता ही है साथ में अपने घर-परिवार को भी बर्बादी के कगार खड़ा कर देता है। उन्होंने युवकों से नशे से तौबा कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की।