पुरोला (uttarkashi)मोलटाड़ी में आज आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वाथ्य शिविर का अयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारियां दी गई एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।
मोलटाड़ी गांव में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरू दयाल नेगी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण भी किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक गोविंद राणा द्वारा आयुर्वेद विभाग की इस पहल का सराहना करते हुए कहा गया कि आयुर्वेद स्वास्थ्य के साथ जीवन जीने की पद्धति भी सिखाती है। आयुर्वेद के दम पर ही हमारे ऋषि मुनि कई सैकड़ों वर्षों तक स्वस्थ रहकर तपस्या में लीन रहते थे।
इस अवसर पर राजेंद्र उनियाल, फार्मासिस्ट मनोज अवस्थी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे