पुरोला (uttarkashi)पुरोला खेल मैदान में शिक्षा विभाग का खण्ड स्तरीय एक दिवसीय “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं इनका सर्वांगीण विकास ही स्वस्थ भारत की परिकल्पना है।
खेल मैदान में चल रहे एक दिवसीय प्रतियोगितात्माक सपनों की उड़ान कार्यक्रम में खण्ड स्तरीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है साथ ही उनके अंदर प्रतिनिधित्व करने की क्षमता का विकास भी होता है।
इस दौरान निबंध लेखन (प्राथमिक स्तर) में अनंत प्रथम, प्रियांशु द्वितीय,आरुषि तृतीय स्थान पर रहे वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर अवंतिका प्रथम,अंशिका द्वितीय, हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे वही पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में प्रियांशी प्रथम, अनुज द्वितीय,रवि तृतीय स्थान पर रहे उच्च प्राथमिक स्तर पर आदर्श प्रथम,सुशांत द्वितीय, प्रवेश तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर
खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान,जीजीआईसी की प्रधानाध्यापिका ऋतंभरा सेमवाल, विनोद रतूड़ी,सीआरसी त्रेपन सिंह रावत, चरण असवाल, राजेश गोयल, चंद्र भूषण बिजलवान, खिलानंद बिजलवान, दलवीर रावत, अमीचंद शाह, संगीता गोयल, शर्मीला रावत आदि शामिल रहे।