बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय को मिला प्राचार्य
महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत
पुरोला महाविद्यालय में काफी समय से रिक्त चल रहा था प्राचार्य पद
पुरोला। लंबे समय से स्थाई प्राचार्य की वाट जोह रहे बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर महाविद्यालय कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने नवनियुक्त प्राचार्य को फूल-माला पहना कर स्वागत किया।
बुधवार को लंबे समय से रिक्त चल रहे बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में डॉ एके तिवारी ने प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वहीं राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल के प्राचार्य डॉ आरएस असवाल ने डॉ तिवारी के कार्यभार ग्रहण करने पर खुशी जताते कहा कि स्थानीय होने के नाते व अभिभावक के रूप में, मैं डॉक्टर तिवारी जी का हृदय से स्वागत करता हूं,साथ ही आशा करता हूं कि डॉक्टर तिवारी के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय प्रगति की नई दिशाएं खोलेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर गणेश प्रसाद रतूड़ी ने डॉ तिवारी को शॉल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर यमुना प्रसाद रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर छात्र,छात्राओं ने फूल माला पहना कर अपने नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया। प्राचार्य डॉक्टर तिवारी ने कॉलेज में सभी विभागों का निरीक्षण कर परिसर में बांज के पेड़ का रोपे।
ये रहे उपस्थित : असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्णदेव रतूड़ी, राजेंद्र लाल आर्य, डॉ विनय नौटियाल, डॉ प्रियंका, गौहर फातिमा, नरेश शाह, शीशपाल सिंह, राजीव नौटियाल, प्रयोगशाला सहायक प्रताप सिंह, जगरनाथ असवाल, एमएस रावत केएस रावत सरोज, ललिता, सुमन रमेश लाल, प्रहलाद सहित कई छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।