Barkot : सरकारी विभागों के दफ्तर और आवासीय भवनों की स्तिथि बनी है जर्जर, शासन बेपरवाह
परेशानी
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजकर की भवनों के नवनिर्माण के लिए धन स्वीकृत करने की मांग
नौगांव। लगातार बारिश के बाद जर्जर भवनों के ढहने का खतरा बढ़ गया है, वहीं शासन जर्जर भवनों के प्रति बेपरवाह है। बड़कोट नगर पालिका में सरकारी विभागों के दफ्तर और आवासीय भवनों की स्तिथि जर्जर बनी है। जिसको देखते पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने भवनों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्द धन स्वीकृत करने की मांग की है।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट अतोल सिंह रावत ने एनएच, पीडब्ल्यूडी और पुलिस के सरकारी जर्जर दफ्तरों और आवासीय भवनों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में कहा कि नेशनल हाईवे और लोक निर्माण विभाग के दफ्तर नगर पालिका के मुख्य चौराह पर होने के चलते आए दिन शहर में जाम का झाम लगता रहता है। जिससे स्थानीय व्यापारियों, तीर्थ यात्रियों के साथ आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि यदि मास्टर प्लान के तहत दोनों कार्यालयों का नवनिर्माण कर पहली और दूसरी मंजिल पर आवासीय भवन और ऑफिस तथा अंडर ग्राउंड में पार्किंग के लिए जगह बन सकती है जिससे पर्यटकों, व्यापारियों के साथ नगरवासियों को जाम से निजात और कर्मचारियों को सहुलियत मिल जाएगी।
वहीं सीओ कार्यालय और बड़कोट थाने के जर्जर आवासीय भवनों के चलते अधिकारी और कर्मचारी किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जनता के हित को देखते उक्त कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए जल्द धन स्वीकृत करने की मांग की है।