बड़कोट : एक किलो 250 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
अंतराष्ट्रीय बाजार में एक लाख पच्चीस हजार बताई जा रही है चरस की कीमत
पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने टीम को दिया 2500 रुपये का ईनाम
नौगांव। जनपद में नशा तस्करों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बड़कोट पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने यमुनोत्री मार्ग पर राजगढ़ी तिराहे के पास से दो युवकों को 1 किलो 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कारवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने टीम की सराहना करते हुए 2500 रुपये का ईनाम दिया है।
रविवार को इस्पेक्टर गजेंद्र दत्त बहुगुणा की निगरानी में बड़कोट पुलिस एसएसआई रमन बिष्ट यमुनोत्री मार्ग पर राजगढ़ी तिराह के पास चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे दो संदिग्ध युवक मनीष रावत पुत्र अमीन सिंह रावत ग्राम नकोड़ा और प्रदीप राणा पुत्र विनोद राणा ग्राम कपोला बड़कोट उत्तरकाशी को पूछताछ के लिए रोका गया तो इनके पास से 1 किलो 250 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों युवकों के विरुद्ध बड़कोट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जेल भेजने की प्रक्रिया चलन में है।
गिरफ्तारी टीम
एसएसआई रमन बिष्ट
कांस्टेबल वीरेंद्र तोमर, सुनील राणा कैलाश चौहान