पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने टीम को दिया 5000 का ईनाम, बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब ढाई लाख
Uttarkashi। धरासू पुलिस ने 24.61 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना धरासू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान ने टीम की सराहना करते उत्साहवर्धन हेतु 5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
जनपद के युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसती जा रही है। इसी क्रम में गत रात्रि एसएचओ धरासू की देखरेख में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा धरासू पुल के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही वाहन संख्या UK 08AP 6136 (S-Cross) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन सवार नीरज कुमार(35) पुत्र वेदपाल सिंह निवासी अम्बेडकर कॉलोनी प्रथम डीएल रोड निकट तारा डेरी थाना डालनवाला, देहरादून के पास 24.61 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना धरासू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दाम में बरेली से स्मैक खरीदकर लाता है और अच्छे मुनाफे के लिए पहाड़ी जिलों में बेचता है। आरोपी ने स्मैक के कारोबार में लिप्त जनपद उत्तरकाशी के कुछ तस्करों के नाम बताए हैं।
पुलिस टीम
- विनोद पंवार एसएसआई थाना धरासू
- हेड कांस्टेबल अरविन्द गिरी- थाना धरासू
- सिपाही अजय चन्देल- थाना धरासू
- SOG प्रभारी अशोक कुमार टीम सहित